विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कसमार प्रखंड के मंजूरा में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से घर में आग लगने से एक युवती की मौत हो गयी। मृतका स्थानीय रहिवासी 18 वर्षीया मोनी कुमारी बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड के हद में मंजूरा पंचायत के रमेश कुमार महतो (Ramesh Kumar Mahto) के घर में 29 दिसंबर को दिन करीब 11:30 बजे अचानक बिजली का शार्ट सर्किट हुआ। इस शॉर्ट सर्किट से पूरे घर में आग लग गयी। उस वक्त मोनी अपने घर में खाना पका रही थी।
अचानक शॉर्ट सर्किट से 18 वर्षीय पुत्री मोनी कुमारी पूरी तरह से झुलस जाने के कारण मृत्यु हो गयी। आनन-फानन में रहिवासियों ने अग्निशमन गाड़ी को आग बुझाने के लिए बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रहिवासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
घटना की सूचना जैसे ही आजसू नेता अमरदीप महाराज को मिला तुरंत उन्होंने विद्युत विभाग में फोन कर स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर विधायक की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने पहुंचकर अत्यंत परीक्षण के लिए प्रशासन के सहयोग से शव को तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
591 total views, 1 views today