मोंगिया स्टील ने वॉलीबॉल खेल प्रेमियों को दिया नायाब तोहफा

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। मोंगिया स्टील लिमिटेड द्वारा गिरिडीह के जनबाद, उदनाबाद में बीते 12 फरवरी को वॉलिबॉल अकादमी का उद्घघाटन किया गया। उद्घघाटन में बतौर मुख्य अतिथी गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनु, विशिष्ट अतिथि गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, प्रखंड प्रमुख पुनम देवी एवं मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया उपस्थित थे।

उद्घघाटन समारोह में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं छत्तीसगढ़ के लगभग 80 बच्चों ने इस अकादमी में चयन हेतु प्रतिभागी रुप में भाग लिया।

जानकारी के अनुसार मोंगिया नेशनल वॉलिबॉल अकादमी में शुरुआति दौर में लगभग 30 से 40 खिलाड़ियो का चयन किया जाएगा। जिनके रहने, खाने, पढाई एवं उच्च स्तरीय वॉलिबॉल प्रशिक्षण की निः शुल्क सुविधा उपलब्ध होगी। बच्चों का प्रशिक्षण पश्चिम बंगाल के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक सुभांकर चक्रवती अपना योगदान देंगे।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक सोनु ने कहा कि निश्चित रुप से आज गिरिडीह वासीयो के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि आज झारखंड के एक छोटे से जिले में राष्ट्रीय स्तर के वॉलिबॉल अकादमी का उद्घघाटन हो रहा है। यह अकादमी वॉलिबॉल खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

उन्होने कहा कि गिरिडीह शहर लौह उघोग के रुप में प्रतिकुल परिस्थितियों में अपने आप को स्थापित किया हैं। जिसमें मोंगिया स्टील के चेयरमेन डॉ गुणवंत सिह मोंगिया का योगदान अमुल्य हैं। उन्होने ना केवल उघोग के माध्यम से यहां के बेरोजगारों को रोजगार
मुहैया कराया, बल्कि सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह बखुबी किया है। जिसमें वॉलिबॉल नेशनल अकादमी सर्वोपरी है।

गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि इस उद्घघाटन में आकर मुझे वैसा ही आभास हुआ जैसा कि दिन के सुबह को देखकर यह ज्ञात हो जाता है कि आज का दिन कैसा होगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से यह शुरुआत सुन्दर एवं राष्ट्रीय स्तर का है, जो आने वाले दिनों में पूरे भारतवर्ष में अपना नाम रोशन करेगा।

मोंगिया नेशनल वॉलिबॉल के अध्यक्ष एवं मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि आज मेरा एक पुराना सपना साकार हो रहा है। मुझे इस बात के दुःख ने प्रेरित किया कि पिछले वर्ष टोक्यो ओलंपिक गेम में हमारे देश की टीम ओलंपिक में शामिल नही हो पाई।

जिसका कारण रहा कि मैने यह ठान लिया की मैं गिरिडीह शहर में अंतराष्ट्रीय स्तर का वॉलिबाल अकादमी का निर्माण करूंगा। यह आज साकार हो रहा है। उन्होने कहा कि चयनित हुए प्रतिभागियो का ना केवल खेल पर फोकस बल्कि उनके पढाई का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। वे उम्मीद करते हैं कि आनेवाले दिनों में इस अकादमी में प्रशिक्षण पाने वाले लड़के अपना नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।

कार्यक्रम कि शुरुआत करते हुए अकादमी के सचीव जयदीप सरकार ने अकादमी के कार्य प्रणाली की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में प्रशिक्षण पाने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढेगी। उसी प्रकार प्रशिक्षको की भी संख्या बढाई जाएगी।

कार्यक्रम में गिरिडीह सदर प्रमुख पुनम देवी, मोंगिया स्टील के निदेशक त्रिलोचन कौर मोंगिया, बलविंदर सिंह एवं हरिंदर सिंह मोंगिया, अकादमी के सदस्य सन्नी शर्मा, नागेंदर सिंह एवं आदिल सिद्दीकी, लुधियाना से आए सरदार सुरेंद्र सिंह, अत्मजित कौर के अलावा गिरिडीह के अन्य गणमान्य बड़ी संख्या में शामिल थे।

 168 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *