फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। खुटरी पंचायत (Khutri panchayat) के ठाकुरटांड़ में 25 दिसंबर को शंकर रजक (Shanker Rajak) के आवासीय कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का 96वां जन्म जयंती मनाया गया। इस मौके पर भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के प्रवक्ता शंकर रजक ने कहा कि देश में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एसटी, एससी के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए पिछले 23 दिसंबर से छात्रवृत्ति लगभग 6000 करोड़ देने की घोषणा की है। यह काफी सराहनीय कार्य है।
उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी ने देश हित में काम किया है। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जो भाजपा पार्टी के पहले प्रधानमंत्री थे उन्हें आज जरीडीह के प्रत्येक प्रखंड में उनकी जयंती मनाई जा रही है। साथ ही पार्टी उनके मार्गदर्शन पर चलने का काम करेगी। अनुसूचित जनजाति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मंतोष सोरेन ने कहा कि स्व अटल जी के मार्ग पर चलकर हम भाजपा को और भी मजबूती देने का काम करेंगे। इस मौके पर अनुसूचित जनजाति कार्यकारिणी सदस्य लालचंद मरांडी, बालेश्वर मुर्मू, नंदकिशोर किस्कू, प्रदीप अग्रवाल, सुभाष प्रमाणिक, वासु दास, रामू बर्णवाल, रामचंद्र रजक, सरजू महतो आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
257 total views, 1 views today