एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल में 18 मार्च को होली का त्यौहार धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सभी जगहों पर लोगों ने रंग और गुलाल लगा एक दूसरे के गले मिल कर बधाई दी।
जानकारी के अनुसार बेरमो कोयलांचल के फुसरो, करगली, सुभाष नगर, करगली बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस, जरिडीह बाजार, संडे बाजार, जारंगडीह, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा, मकोली सहित कई जगहों पर होली के लिए भव्य इंतजाम किए गए थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस भी चौकस दिखी।
सुबह में रहिवासियों ने अपने घरों में पूजन किया। लोग गली – मोहल्लों से लेकर सभी प्रमुख चौराहों पर रंग गुलाल से होली खेलते नजर आये। फुसरो बाजार स्थित अपने आवास में गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, करगली जीएम बंग्ला में बीएंडके जीएम एम कोटेश्वर राव, आदि।
असनापानी स्थित जीएम बंग्ला में कथारा जीएम महेंद्र कुमार पंजाबी (GM Mahendra Kumar Punjabi), पुराना बीडीओ ऑफिस के समीप जीएम बंग्ला में ढोरी जीएम एम के अग्रवाल, मानवी महिला समिति के अध्यक्ष नीलम पंजाबी, कनिका महिला मंडल के अध्यक्ष चंद्रकला राव, भाव्या महिला मंडल समिति के अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल आदि ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।
355 total views, 1 views today