स्वागं पुराना माइनस में मनाया गया मोहर्रम

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। मोहर्रम के अवसर पर जुलूस निकालकर स्वांग पुराना माइनस में धूमधाम से ताजिया का अखाड़ा का आयोजन किया गया। अखाड़ा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदल बल के साथ गोमियां थाना प्रभारी स्वयं मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में 29 जुलाई को पुराना माइनस स्थित फाइव स्टार क्लब ग्राउंड में मोहर्रम के जुलूस में ताजिया अखाड़ा का आयोजन किया गया।अखाड़ा ढोल नगाड़ों की गूंज से गूंजता रहा। इस अवसर पर स्थानीय नवयुवको ने कई तरह के करतब दिखाए।

इस पाक मौके पर स्वागं दक्षिणी पंचायत के पंसस सैफ अली ने बताया कि मोहर्रम का त्यौहार हजरत इमाम के शहादत के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कर्बला की जंग हजरत इमाम हुसैन और यजीद के बीच हुई थी।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मोहर्रम के महीने में दसवें दिन ही इस्लाम की रक्षा के लिए हजरत इमाम हुसैन ने अपनी जान कुर्बान कर दी थी। उन्होंने बताया कि आज से चौदह सौ साल पूर्व कर्बला में जंग हुई थी। इसीलिए महीने के दसवें दिन मुहर्रम मनाया जाता है।

मौके पर गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक रमन यादव, मुखिया विनोद विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पंसस धनेश्वरी देवी, मोइन खान, मुमताज आलम, हाजी फजले गनी, अकबर शाह, हुमायूं इराकी, मौलाना हसरत रजा, फिरोज खान, रजा अली, सद्दाम हुसैन सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर पेटवार थाना के हद में खेतको गांव में ताजिया जुलूस में हुए हादसे के कारण गोमियां क्षेत्र के चंदूबोर सहित कई जगहों पर ताजिया जुलूस नहीं निकाला गया।

 259 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *