राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। लोकहित अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक 10 अक्टूबर को बोकारो थर्मल स्थित फास्ट फूड मार्केट मैदान में आयोजित किया गया। अध्यक्षता दिनेश्वर नायक एवं संचालन जोधन नायक ने किया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू एवं प्रधान महासचिव मो. अजहर आलम ने क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी मोहन लाल साव को फूल-माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि मोहन लाल साव पिछड़ा समाज, दलित और आदिवासी समाज के दुख-दर्द में हमेशा शामिल होते रहे हैं। इनके पार्टी में आने से समाजिक न्याय की लड़ाई को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। पार्टी में शामिल होने के बाद समाजसेवी साव ने कहा कि एससी-एसटी और ओबीसी के अधिकारों के साथ लम्बे समय से खिलवाड़ होता रहा है।
उन्होंने कहा कि एससी-एसटी और ओबीसी को लगातार कोई बाहरी-भीतरी तो कोई हिंदू-मुस्लिम के नाम पर गुमराह कर इनके अधिकार को लुटाते रहा है। इन समस्याओं का समाजिक न्याय ही एक मात्र विकल्प है।
बैठक में अनिल कुमार नायक, विनोद कुमार साव, संतोष साव, प्रदीप साव, हरलाल नायक, सरोज कुमार महतो, रामेश्वर साव, रतन नायक, जय नारायण साव, सुनील सिंह, बलराम कुमार, लखन कुमार साव, बीरु साव, सहदेव नायक, दीपक कुमार, सुरेश साव, सुमित कुमार समेत सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।
131 total views, 1 views today