कटहलटांड में मोहन गंझू का सहादत दिवस मनाया गया

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block के हद में उलगड्डा पंचायत के कटहलटांड में 5 अगस्त को शहीद मोहन गंझू का सहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रहिवासियों ने शहीद मोहन गंझू के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया।

विदित हो कि 5 अगस्त 2001 में बोकारो एवं हजारीबाग के संयुक्त उग्रवादी सर्च अभियान में गोमियां प्रखंड के सुदूरवर्ती थाना क्षेत्र चिलगो कदमा में उग्रवादियों के मुठभेड़ में गोली लगने से मोहन गंझू की मृत्यु हो गई थी।

उन्होंने देश एवं राज्य के रक्षा करते हुए अपनी जान की आहुति दी। तेनुघाट ओपी थाना में मोहन गंझू चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। इस मौके पर सेवा गंझू, भोला भोगता, चमन गंझू, जोधन गंझू, मुकेश भोगता, मुरली गंझू, सुखदेव करमाली, कमल सोरेन, अंतु कुमार सिंह, दोदली देवी, लक्ष्मी देवी, रीना देवी, मालती देवी सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।

 158 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *