प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। देश में पेट्रोल-डीजल और खाद्यान्नों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बेरमो कांग्रेस ने बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नया रोड़ स्थित ए बी सिंह पेट्रोल पंप के समीप 19 जुलाई को बेरमो प्रभारी आबिद हुसैन के नेतृत्व हस्ताक्षर अभियान चलाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि बहुत सही महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार का नारा देकर सत्ता में आने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता को महंगाई की चक्की में पिस दिया है।
मौके पर फुसरो नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, राजेश्वर सिंह, परवेज अख्तर, उत्तम सिंह, शिव नंदन चौहान, गणेश मल्लाह, संतोष सिंह, जसीम रजा, नारायण शर्मा, विजय राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में सरकार के द्वारा दिए गए कोविड-19 गाइडलाइन का नही किया गया पालन। साथ हीं यहां सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग नहीं किया गया।
253 total views, 3 views today