एचएमकेपी के बैनर तले फुसरो मे जुलूस व मोदी-अडानी के विरोध में प्रदर्शन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो में हिन्द मजदूर किसान पंचायत की बेरमो इकाई द्वारा 19 फरवरी को पुराना बीडीओ ऑफिस से बैक मोड़ तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जुलूस निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जुलूस के बाद सभा का आयोजन किया गया।
सभा में झारखंड के पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति गौतम अडानी के साथ मिलकर आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला किया है। यह हिडनबर्ग की रिपोर्ट से पता चली है।
एचएमकेपी के तत्वाधान मे विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की संपत्तियों का सौदा किया। कहा कि अडानी समूह ने मॉरीशस और कैरेबियाई देशों में 38 फर्जी कंपनियां खोली हैं और धोखाधड़ी से अपनी कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ा दी है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने देश की सभी संपत्तियां जैसे कोयला, गैस, बिजली, सीमेंट, पानी, सड़क, स्टील, एयरपोर्ट, पोर्ट्स अडानी को औने-पौने दामों पर दे दिए हैं। कहा कि सहारा और पीएसीएल कंपनी करोड़ों लेकर फरार है।
प्रदर्शन में शामिल यूनियन के महासचिव इन्द्रदेव महतो और विश्वनाथ रजवार ने कहा कि सहारा कंपनी बाग पीएसीएल कंपनियों द्वारा गरीब मजदूरों के खून पसीने की कमाई का पैसा एजेंट के माध्यम से जमा किया गया है। समय पूरा होने के बाद भी पैसा वापस नहीं किया जा रहा है। उन कंपनियों के विरुद्ध सरकार कार्यवाही निश्चित करें जिससे आम जनता का पैसा वापस हो सके।
मौके पर इम्तियाज खान, चिंतामणि महतो, सेवा महतो, शमशुल हक, तेजलाल महतो, सोहनलाल मांझी, अभिमन्यु महतो, रामकुमार मरांडी सहित सैंकडो समर्थक शामिल थे।
125 total views, 1 views today