उत्तेजक फिगर की चाह में मशहूर मॉडल क्रिस्टीना मार्टेली ने प्लास्टिक सर्जरी प्रसीजर के दौरान ही दम तोड़ दिया। रिपोर्ट के अनुसार क्यूबेक में पली-बढ़ीं मार्टेली ने खूबसूरती की चाह में 100 से ज्यादा प्लासिटक सर्जरी कराई थी। मार्टेली जब केवल 17 साल की थी तबसे यह सर्जरी करा रही थी।
अपनी वेबसाइट के पोस्ट में मार्टेली ने बताया था कि प्लास्टिक सर्जरी से शरीर में बदलाव अब हॉबी बन चुकी है। मार्टेली ने कहा था की सभी सर्जरी इसलिए कराती है ताकि उनकी बॉडी एक अलग लेवल पर दिखे।
रिपोर्ट के अनुसार तो बट इम्प्लांट सर्जरी के दौरान ही हार्ट अटैक मार्टेली की मौत हो गई। अपने करियर में मार्टेली ने नाक की सर्जरी, फेस फिलर्स के अलावा कई ब्रेस्ट और बुटॉक सर्जरी कराई थी। सर्जरी को लेकर क्रिस्टीना की जूनून की वजह से ही वह मॉडलिंग में अपना करियर बना पाई।
474 total views, 1 views today