एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडो में निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब इन्हें नव निर्मित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने का अवसर मिलेगा।
जहां सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसे लेकर 15 अप्रैल को समाहरणालय स्थित सभागार में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका को नव निर्मित 50 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को हैंडओवर किया।
इस अवसर पर उपायुक्त चौधरी ने प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका को इन केंद्रों का संचालन अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया। खास यह कि उन केंद्रों को मॉडल बनाया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग म्यूजियम के रूप में भी विकसित किया गया है।
मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने बताया कि समाज कल्याण एवं मनरेगा के तहत कनवर्जेंस में जिले के विभिन्न प्रखंडों में 61 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया गया है, जिसमें आज 50 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को संबंधित विभाग को हैंडओवर कर दिया गया। शेष को भी जल्द हैंडओवर कर दिया जाएगा।
प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्र हुए हैंडओवर
जिला जनसंपर्क विभाग के अनुसार 50 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों में से सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है। इनमें सर्वधिक केंद्र गोमियां प्रखंड में है। यहां कुल 19 केंद्र है। वहीं, बेरमो प्रखंड में 2, चंद्रपुरा प्रखंड में 1, चंदनकियारी प्रखंड में 5, चास प्रखंड में 10, जरडीह प्रखंड में 1, कसमार प्रखंड में 4, नावाडीह प्रखंड में 1 एवं पेटरवार प्रखंड में 7 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है।
142 total views, 1 views today