फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो सिविल डिफेंस(रेलवे) द्वारा 20 जनवरी को बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro railway station) के समीप मॉक ड्रिल किया गया। इस मॉक ड्रिल को बोकारो के अधिकारी एडीईई ने ऑर्गेनाइज किया था।
इस मॉक ड्रिल का सारा कार्यभार सीडीआई असीत बनर्जी (CDI Asit Banerjee, एक्स सीडीआई प्रदीप दत्ता, सिविल डिफेंस वालंटियर भवानी चरण गोप, विनोद कुमार और अरूण बनर्जी ने बहुत ही अच्छी तरीके से फायर फाइटिंग से किस तरीके से बचाव और उनके तौर तरीके को डेमो करके दिखाया।
उस के संदर्भ में वहां पर उपस्थित सारे स्टाफ को उसके बारे में जानकारी दी गयी। फायर फाइटिंग का मॉक ड्रिल को देखने के लिए अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रनिंग रूम के अनेक कर्मचारी के अलावा रेलवे के भिन्न-भिन्न विभाग के स्टाफ और रेलवे ड्राइवर मौके पर मौजूद थे। कार्यक्रम काफी सफल तरीके से संपन्न किया गया।
मौके पर एडीईई (ADEE) ने कहा कि इस तरीके का मॉक ड्रिल समय-समय पर करते रहना चाहिए, जिससे कि स्टाफ और अन्य लोगों को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो और वह ऐसे हादसे और मौके पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर जान माल के नुकसान को कम से कम कर सकते हैं।
327 total views, 1 views today