कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण को गति प्रदान करना अति आवश्यक- सिविल सर्जन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले (Bokaro district) में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिकों को कोरोना टीकाकरण करने के उद्देश्य से मोबाईल वैक्सीनेशन वैन की शुरुआत की गई है। इसकी शुरुआत 2 जून को जिला उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर बोकारो सदर अस्पताल परिसर से 4 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को रवाना किया गया।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अधिक से अधिक कोरोना का टीकाकरण करने के उद्देश्य से मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन की शुरुआत की गई है। मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन के माध्यम से गांव में रह रहे 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। साथ ही इस टीम के साथ कोरोना टेस्टिंग टीम भी गई है, जो ग्रामीणों का ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसकी देखरेख हेतु स्वस्थ्य विभाग के कर्मी कंचन कुमारी एवं पवन कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। जो टीका स्थल पर जाकर देखरेख कर रहे है।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण को गति प्रदान करना अति आवश्यक है, ताकि कोरोना महामारी को रोका जा सके। इसी उद्देश्य से जिले में मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन की शुरुआत की गई है, ताकि गांव के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए टीकाकरण केंद्रों तक नहीं जाना पड़े। ग्रामीण अपने गांव घर में रहकर ही टिका लगवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 6 जून तक के लिए मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन के परिचालन को लेकर रूट चार्ट भी तैयार किया गया है। रूट चार्ट के अनुसार टीकाकरण वाहन जिले के सभी गांवों में जाकर चयनित स्थल पर ग्रामीणों का टीकाकरण करेगा। साथ ही बताया कि वैक्सीन वाहन के लिए अलग से स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है। सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को टीकाकरण वाहन के माध्यम से प्रत्येक दिन कम से कम 50 व्यक्तियों को टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत 2 जून को बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत महुआर बस्ती में 30 लोगों का टीकाकरण किया गया।
258 total views, 2 views today