प्रहरी संवाददाता/मुंबई। घाटकोपर पश्चिम के असलफा गांव के लिंक रोड पर इन दिनों मोबाइल चोरों की बल्ले -बल्ले हो गई है। चूंकि इनकी धरपकड़ करने वाला कोई नहीं है। हालांकि मोबाइल चोरी की घटनाओं से आम जनमानस बुरी तरह से न केवल प्रभावित हैं ब्लिक त्रस्त हो चुके हैं। वहीं पुख्ता सबूतों के आभाव में स्थानीय पुलिस भी मजबूर है।
गौरतलब है कि नववर्ष के महज 14 दिनों के भीतर असलफा मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप व स्थानीय दुकानदारों के यहां से इस तरह की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन अब तक कोई पकड़ा नहीं गया। ताजा मामला गत सोमवार का है। इस मामले में के जी एन चाइनीज सेंटर के भीतर से मोबाइल फोन चोरी होने की एक घटना वहां की सी सी टीवी में कैद हुई है।
उसके आधार पर स्थानीय लोगों का कहना है कि घाटकोपर और साकीनाका पुलिस थाना का बॉर्डर होने के करण पुलिस भी शिकायत दर्ज करने में आनाकानी करती है। इससे स्थानीय नागरिकों को मोबाईल चोरी या अन्एय शिकायत दर्ज कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां के नागरिकों ने शासन और प्रशासन से अपिल कि है की जनता की इस समस्या का शीघ्रता शीघ्र समाधान करने पर विचार करें।
Tegs: #Mobile-thieves-on-the-loose-in-asalfa-village-of-ghatkopar
38 total views, 4 views today