प्रहरी संवाददाता/मुंबई। अक्षया तृतीया और ईद उल फित्र के पवन अवसर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आला कमान राज ठाकरे ने चेंबूर विधानसभा के विभाग अध्यक्ष पद पर माऊली थोरवे को नियुक्त किया है। थोरवे की इस नियुक्ति से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।
इससे पहले माऊली थोरवे मनसे वाहतूक सेना के महा सचिव थे। फिलहाल उनकी इस नियुक्ति के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर थोरवे ने कहा कि बहुत हो चूका, अब मनसे का विधायक होगा।
ज्ञात हो की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के करीबी व भरोसेमंद लोगों में से एक माऊली थोरवे हैं। बताया जाता है कि पार्टी के लिए समर्पित माऊली थोरवे आने वाले सभी चुनाव में न्य गुल खिलाएंगे। जमीन से जुड़े थोरवे जब से मनसे में आये हैं, तभी से अपनी वफादारी का सबूत दिया है।
इसे देखते हुए ईद उल फित्र और अक्षया तृतीया के मौके पर माऊली थोरवे को चेंबूर विधानसभा का विभाग अध्यक्ष बनाया गया है। माऊली थोरवे की नियुक्ति आगामी एक वर्ष के लिए की गई है। थोरवे को चेंबूर विधानसभा का विभाग अध्यक्ष नियुक्त करने की पेशकश मनसे के आला कमान से एक ऐसे नेता ने की जो थोरवे के कार्यों से बेहद खुश हैं।
3 जून 2020 को महाराष्ट्र के तटीय शहर अलीबाग, यानि रायगढ़ जिला में निसारगा नामक चक्रवाती तूफान आया था। चक्रवाती तूफान में भरी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ के साथ तेज हवाओं ने काफी नुकसान पहुंचाया था।
इस दौरान बढ़ और तूफान से प्रभावित लोगों के लिए माऊली थोरवे ने मानवता के नाते अनुमानित एक मिलियन का रोजमर्रा की जरूरतों की चीझें और खाद्य खाने पिने का सामान उपलब्ध कराया था।
358 total views, 2 views today