प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड कार्यालय द्वारा निर्देशित अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय मे मुखिया धर्मेंद्र कपरदार की अध्यक्षता मे बीते दिनों मनरेगा दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गई।
ज्ञात हो कि, 3 से 8 फ़रवरी तक मनरेगा सप्ताह के अवसर पर 5 फरवरी को मनरेगा दिवस मनाये जाने के साथ ही मनरेगा योजना के तहत वर्ष मे एक सौ दिवस उपस्थिति दर्ज कर कार्य करने वाले पांच मजदूरों को विभाग द्वारा मुखिया कपरदार के हाथो प्रशस्ती-पत्र सह प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर पंचायत सचिव रमेश ठाकुर, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो, उप मुखिया रियाज अहमद, बैजनाथ रविदास, शिवकुमार चटर्जी, विवेक मिश्रा, रोकी कमार, गौतम पाल, महिला ग्रुप की शोभा देवी, कुंती देवी, सुलेखा कुमारी, प्रियंका, माधुरी (अंगवाली), मंजू देवी (चलकरी) आदि उपस्थित थे।
121 total views, 1 views today