रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना के माहिरा टोला के समीप 17 मई की संध्या सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची गोमियां विधायक की धर्मपत्नी ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवायी। घायल युवक कसमार प्रखंड के हद में टांगटोना निवासी शंभू महतो बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 मई की संध्या लगभग छह बजे कसमार बगदा मार्ग पर माहिरा टोला के समीप टांगटोना निवासी बाइक सवार शंभू महतो सड़क हादसे का शिकार होकर बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गयी।
भीड़ देखकर उक्त मार्ग से गुजर रही गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने वस्तुस्थिति से अवगत होने के साथ हीं अपने निजी प्रयास से मानवता का परिचय देते हुए उक्त घायल युवक को एक वाहन के सहयोग से अस्पताल भिजवायी, ताकि समय रहते उक्त युवक की जान बचायी जा सके। विधायक की धर्मपत्नी के इस पुनीत कार्य की रहिवासियों ने सराहना की है।
180 total views, 1 views today