रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो की धर्म पत्नी ने खिजरा में तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास की। मौके पर दर्जनों गणमान्य सहित बड़ी संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार विधायक की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने 10 मार्च को कसमार प्रखंड के हद में सिंहपुर पंचायत के टोला खिजरा में तालाब जीर्णोद्धार का शिलन्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास किसे कहा जाता है, यह धरातल पर विधानसभा का हर क्षेत्र में काम दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि काम करने का सोंच सिर्फ विधायक डॉ लम्बोदर की है। उनकी सोंच हमेशा से क्षेत्र के विकास के प्रति रहा है। क्षेत्रों में सही ढंग से विकास हो इसलिए इन्हे विकास पुरुष के नाम से क्षेत्र के रहिवासी जानते है। मौके पर दर्जनों गणमान्य सहित बड़ी संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।
125 total views, 1 views today