रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार में गोमियां विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने 22 फरवरी को कई योजनाओं का शिलान्यास की।
जानकारी के अनुसार विधायक की अर्धांगिनी ने कल्याण विभाग से स्वीकृत मुरहुल सुदी पंचायत के चौड़ा में सरना स्थल घेराबंदी कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही बरईकला पंचायत के बरई खुर्द में 500 फिट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर कौशल्या देवी ने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र में जो विकास हुआ है वह वर्तमान विधायक के प्रयास से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि कम समय में क्षेत्र का विकास होना बड़ी उपलब्धि है। मौके पर महेन्द्र महतो, दिलीप महतो, मुखिया पति बैजनाथ महतो, मनोज कुमार महतो, सुमित कुमार, बीरेंद्र कुमार, सरोज कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।
136 total views, 1 views today