प्रखंड कार्यालय में प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक
रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में बगदा महतो टोला में 11 जुलाई को 200 केवीए क्षमता ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन गोमियां विधायक की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कौशल्या देवी ने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना विधायक की सोंच रहा है। जिसके चलते गोमियां विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में आगे रहा है। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई समस्या हो तुरंत खबर करें। समाधान जरूर होगा। मौके पर जीवन जगरनाथ, चाँदमुख़ महतो, बहादुर महतो, प्रकाश महतो, धर्म नाथ महतो, ठाकुर महतो आदि उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड सभागार में विकास संबंधी योजना को लेकर प्रखंड प्रमुख़ नियोती कुमारी की अध्यक्षता में 11 जुलाई को बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पंचायत क्षेत्र में विकास योजना युद्ध स्तर पर चलाने की बात कही गई। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख ने बीडीओ को पंचायत क्षेत्रों में काम सही रूप से हो, उस योजना का चयन पंचायत समिति सदस्य के दिशा निर्देश पर कराने की बात कही गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने योजना संबंधी बातों को प्रमुखता पर काम करने का भरोसा दिलाया।
बैठक में पंचायत समिति सदस्य आर के दिलीप कुमार महतो, वी भट्टाचार्य, जागेश्वर मुर्मू, मंजू देवी, हेमंती देवी, नागेंद्र कुमार, पूनम मरांडी, इंद्रजीत पांडेय आदि शामिल थे।
278 total views, 1 views today