ढोरी स्थित यूनियन कार्यालय में बेरमो प्रखंड बूथ कमिटी की बैठक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर 18 मई को बोकारो जिला के हद में ढोरी पांच नंबर स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कार्यालय में बूथ कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बेरमो प्रखंड के 142 बूथों के कमिटी सदस्य उपस्थित थे। बतौर मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह यहां उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी तथा संचालन बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया ने की।
बूथ कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि यदि महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन नहीं मिला तो बेरमो के रहिवासियों को मिलनेवाली कई प्रकार की सुविधा पर रोक लगनेवाला है। उन्होंने कहा कि हम सभी को हर हाल में इसबार केंद्र में मोदी सरकार को रोकना होगा, अन्यथा क्षेत्र में अतिक्रमण की मार जबरदस्त होगा।
विधायक ने कहा कि कोल इंडिया को घाटे से उबारने के लिए मोदी सरकार के पास कोयला उद्योग के निजीकरण के अलावा कोई योजना नहीं है। कोयला उद्योग में निजी कंपनी आएगी तो आप जिस घर में रह रहे हैं, सबसे पहले उसे छीन लिया जायेगा। उसके बाद नौकरी, रोजगार सब छीन जायेगा।
और तो और मजदूर संगठनों का अस्तित्व भी समाप्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश में दस साल पहले 40 करोड़ बेरोजगार थे, जो आज 80 करोड़ हो गया हैं। केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चो पर फेल है। कहा कि यदि उन्होंने तीन साल के विधायकी में क्षेत्र का विकास किया हैं तो उसके बदले आज महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए बेरमो की जनता से भीख मांग रहे हैं, क्योंकि यह चुनाव बेरमो के लिए सेमीफइनल है।
विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार छोटे व्यवसायियों का नहीं बल्कि कुछ गिने चुने बड़े व्यवसायिक घरानो का पोषक है। इसलिए फुसरो और जरिडीह बाजार के व्यापारी भाई सतर्क हो जाइये।
झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि बूथ जितना मजबूत होगा, प्रत्याशी की जीत उतना हीं पक्का होगा। बूथ प्रबंधन में गड़बड़ी आपके हित में नतीजा नहीं देगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की मोदी सरकार स्थानीय मुद्दों, समस्या समाधान, बेरोजगारी दूर करने की बात न कह मंदिर-मस्जिद, जाति-धर्म, मंगलसूत्र, पाकिस्तान की बात कह देश के भोले भाले जनता को भटकाने में लगा है। जनता सब जानती है। चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी।
बैठक में उपरोक्त के अलावा महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, बाबूलाल गिरि, उप प्रमुख विनोद साह, यूनियन नेता अजय कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, गुलाम जिलानी, राम अयोध्या सिंह, मो. हकीम, मो. असलम, श्याम हरि, शेर मोहम्मद, पीर बक्श, अशोक अग्रवाल, प्रताप सिंह, भास्कर सिंह, राजेंद्र सिंह, अजय चौहान, पिंटू सिंह, सतेंद्र सिंह, राम उदित चौहान, मानिक दिगार, मनोज कुमार ठाकुर, आदि।
सुरेश कुमार, प्रदीप सिंह, राजू प्रसाद, अनिल दिगार, प्रदीप महतो, मनोज सिंह, फूलचंद महतो, जितेंद्र पासवान, अनिष, मुन्ना सिंह, अजय हरि, रतन निषाद, शरण सिंह राणा, प्रताप सिंह, रफीक अंसारी, राज चौधरी, हेमंत कुमार, सुनील शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में बूथ कमिटी सदस्य उपस्थित थे।
185 total views, 2 views today