रघुनाथपुर के रेलवे कर्मी की पुत्री की सफलता पर विधायक ने दी बधाई
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के बराई कला पंचायत के कोयरीजारा में भव्य हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। हरिकीर्तन समारोह में गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर विधायक ने हरि मन्दिर में माथा टेक कर क्षेत्र में सूख समृद्धि की कामना की। यहां विधायक डॉ महतो ने कहा कि कीर्तन के माध्यम से भी भगवान को खुश किया जाता है, ताकि किसानों की खेती से आमदनी अच्छी ढंग से हो सके।
इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार महतो, समाज सेवक धनेश्वर महतो, केदारनाथ के अलावा गणमान्य सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुषों से विधायक ने कुशल क्षेम जाना। विधायक ने क्षेत्र में व्याप्त समस्या का सही समाधान करने की बात कही।
एक अन्य जानकारी के अनुसार विधायक डॉ महतो कसमार प्रखंड के हद में बगदा पंचायत के रघुनाथपुर का दौरा किया। यहां विधायक ने स्थानीय रेलवे कर्मी सुंदरलाल करमाली की बेटी मधु कुमारी के दिल्ली विश्वविद्यालय में स्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त होकर समाज के साथ साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रो. मधु कुमारी एवं उनके पूरे परिवार को बधाई दी।
विधायक डॉ महतो 24 जून को प्रो. मधु के रघुनाथपुर स्थित आवास पर जाकर बधाई दी तथा कहा कि कसमार प्रखंड शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहा है। इस क्षेत्र के बच्चे विभिन्न विभागो में उच्च स्थान पर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि प्रो. मधु ने पढ़ाई करके जो मुकाम हासिल किया है इससे पुरे झारखंड राज हीं नहीं, बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है।
83 total views, 1 views today