ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट में 4 अप्रैल को अमर शहीद विनोद यादव की आठवीं पुण्यतिथि समारोह मनाया गया। जिसमें गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो (Gomiyan Dr Lambodar Mahto) शामिल होकर स्व विनोद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
पुण्यतिथि समारोह में शामिल होकर शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए विधायक डॉ महतो ने कहा कि सरकार शहीद के परिवार के साथ वादा खिलाफी कर रही है। वर्ष 2014 में सीआरपीएफ (CRPF) 74वीं बटालियन में तैनात विनोद यादव जब शहीद हुए थे, आदि।
उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief minister Hemant Soren) व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय तेनुघाट के घरवाटांड़ स्थित घर मे शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें पेट्रोल पंप, जमीन व आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था।
आठ साल गुजर जाने के बावजूद मुख्यमंत्री शहीद के परिजनों को अबतक कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास करने के बाद सरकार ने सहायता राशि के रूप में दो लाख रुपए शहीद के परिवार को दिया है। पुण्यतिथि समारोह के दौरान विधायक डॉ ने सरकार के तरफ से दिए गए सहायता राशि के रूप में दो लाख रुपए का चेक शहीद के पत्नी अंजू देवी को सौंपा।
बता दें कि, शहीद विनोद यादव सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन में तैनात थें। वे 4 अप्रैल 2014 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले के दौरान शहीद हो गए थे। आज भी शहीद की पत्नी अनुकम्पा में नियोजन पाने के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के दरवाजे खटखटा रही है।
अंजू देवी को चिंता है कि वह अपने बाल बच्चों का अच्छे तरीके से भरण पोषण एवं अच्छी शिक्षा कैसे दें। उनके पास राशन कार्ड भी नही है। किरोसिन तेल के लिए भी उन्हें भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार कब उनकी सुध लेगी। उन्होंने कहा कि गोमियां विधायक के प्रयास से आज हमें दो लाख रुपए का सहायता राशि मिला है।
इसके अलावे भी कई सारे मूलभूत समस्याएं हैं, जिसे दूर करने का प्रयास विधायक डॉ महतो कर रहे हैं। साथ ही विधायक ने शहीद की प्रतिमा के पास चहरदीवारी की शिलान्यास का भी आश्वासन दिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में यादव शक्ति संगठन के सभी सदस्य उपस्थित थे। साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित करने तेनुघाट, घरवाटांड़, चाँपी, कथारा और आसपास के क्षेत्र के रहिवासी काफी संख्या में मौजूद थे।
365 total views, 1 views today