विधायक के प्रयास से चार जम्बों ऑक्सीजन सिलेंडर व दस ऑक्सीजन मास्क मिला

अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिले (Giridih district) के बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह (MLA Vinod Singh) के लगातार अथक प्रयासों के बाद 15 मई को चार जम्बों ऑक्सीजन सिलेंडर व दस ऑक्सीजन मास्क सीएचसी बगोदर अस्पताल को मिला।
जानकारी के अनुसार विधायक सिंह के अथक प्रयास के बाद घाघरा साइंस कॉलेज के कर्मियों की ओर से दो जम्बो ऑक्सीजन सिलिंडर तथा अटका व हज़ारीबाग निवासी अरुण कुमार की ओर से दो ऑक्सीजन सिलिंडर सहित दस ऑक्सीजन मास्क सीएचसी बगोदर अस्पताल को दिया गया। ताकि स्थानीय मरीजो को ऑक्सीजन की कोई असुविधा न हो। इस प्रकार से आम नागरिकों एवं संस्थानों की ओर से अबतक तकरीबन पन्द्रह जम्बो ऑक्सीजन सिलिंडर बगोदर सीएचसी को दिया गया है। विधायक निधि और नागरिक सहयोग से दो वार्ड को ऑक्सीजन युक्त पाइपलाइन से भी जोड़ दिया गया है।नागरिक सहयोग से बगोदर अस्पताल को मरीजो की सुविधा के लिए एक एयर कंडीशनर और पीने के पानी के लिए वाटर कूलर भी दिया गया है।
मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आम नागरिकों और संस्थानों की ओर से बगोदर सीएचसी को पर्याप्त ऑक्सीजन सिलिंडर व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था हो पाई है। इसके लिए विधायक सिंह ने बगोदर की जनता की ओर से आभार प्रकट किया है। साथ हीं कहा कि अब कोविड मरीजो को बगोदर सीएचसी में ऑक्सीजन की कोई कमी नही होगी। उन्होंने आम लोगों से महामारी के इस भयानक मानवीय संकट में कठोरता पूर्वक सतर्कता बरतने और परहेज़ करने की अपील की है। मौके पर विधायक सिंह के अलावा सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ बच्चा सिंह, घाघरा साइंस कॉलेज के सचिव प्रोफेसर अशोक कुमार यादव, प्राचार्य प्रो. बुद्धदेव यादव, प्रो. विजय कुमार मिश्रा, प्रो. हेमलाल महतो, इनौस राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, माले प्रखंड सचिव पवन महतो, पूरन महतो, हरेंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे।

 282 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *