रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड मुख्यालय परिसर में 24 जनवरी को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से गोमियां विधायक शामिल थे।
कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी के अध्यक्षता में संपन्न बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो ने विभाग के अधिकारी के नहीं उपस्थित होने के कारण बीडीओ अनिल कुमार को जिलाधिकारी तक सूचना देने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर भड़के विधायक ने कहा कि अगली बैठक में विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों की अगली बैठक आगामी 27 जनवरी को बुलाने का निर्देश कसमार बीडीओ कुमार को दिया।
इस बैठक में विधायक डॉ महतो ने कहा समिति का वित्तीय वर्ष में कितना आवंटन प्राप्त हुआ। समिति के बैठक में जानकारी मांगी गईं। बैठक में इस वित्तीय वर्ष में भी राशि नहीं आने की बात कही गयी। चालू वित्तीय वर्ष में राशि नहीं आने की बात को लेकर विधायक ने गंभीर मामला बताया। इस बैठक में प्रखंड के हद में सभी पंचायतों के पंसस ने पंचायत की विभिन्न समस्या रखा।
प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने समस्या को गंभीर बताते हुए पंचायत समिति द्वारा निगरानी रखने की बात कही गईं। प्रमुख ने कहा कि पंचायत में हर विकास कार्य पर निगरानी रखने कि लिए पंचायत समिति का दायित्व बनता है। वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता कुमारी ने सभी को मिलजुल कर क्षेत्र में कैसे विकास हो, इस पर सभी को काम करने की जरुरत है।
जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज ने कहा कि समय पर पंचायत समिति की बैठक होने से सही मामला नहीं आएगा। इसलिए समय पर पंचायत समिति की बैठक हो। कसमार बीडीओ अनिल कुमार ने सभी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर माह पर पंचायत समिति का बैठक होगा। जो नहीं आएँगे, उन पर कार्रवाई के लिए जिला में लिखा जाएगा।
144 total views, 1 views today