प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। देवनद दामोदर महोत्सव के अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट डैम के समीप नदी तट पर 9 जून को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो (Gomiyan MLA Dr Lambodar Mahto) ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए।
मौके पर विधायक महतो ने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य देश की जितनी भी नदियां हैं वह पूरी तरह से संरक्षित हो और जल प्रदूषण से रहीत हो। यही इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि नदियां और उसके पानी देश की धरोहर है। आज हम एशिया के सबसे बड़े डैम के पास खड़े हैं।
आज तेनुघाट डैम के ऊपर भी संकट खड़ा है। टीटीपीएस ललपनिया का छाई डैम के पानी में आ रहा है। निश्चित रूप से तेनुघाट डैम के अस्तित्व को कैसे बचा सके, नदी के जल को किस तरह से संरक्षित कर सकें। इसे लेकर विधानसभा, राज्य सरकार से लेकर प्रशासन तक सभी जगह पर हमने बात रखी हैं।
विधायक ने कहा कि देश की सारी नदियों को प्रदूषण से बचाने के साथ ही तेनुघाट डैम के पानी को बचाने के लिए वस संकल्पित है। मौके पर संतोष श्रीवास्तव, पंकज पाठक, पप्पू यादव, सतीश कुमार, पंकज सिन्हा, राजेश कुमार, मंटू यादव, चंद्रिका यादव, हेमलाल यादव, घनश्याम यादव, नारायण प्रजापति, संतोष यादव, दीनानाथ चौबे, मनोज पोद्दार, मनोज कुमार, अनील स्वर्णकार, रीतू कुमारी आदि मौजूद थे।
175 total views, 1 views today