रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में टागटोना पंचायत के ग्राम जामकूदार में आयोजित अखंड हरिकीर्तन में 9 जून को गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो शामिल हुए। विधायक के साथ उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी भी अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुई।
इस अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने कहा कि हरी कीर्तन से भगवान खुश होते है और किसानों की खेती अच्छा ढंग से संभव हो पाता है। उन्होंने कहा कि यज्ञ भगवान से विनती कर माँगा जाता है कि सही समय पर बरसा हो।
इसलिए हरी कीर्तन करके भगवान को याद किया जाता है।
हरिकीर्तन में विधायक व् उनकी धर्मपत्नी के अलावा अरविन्द कुमार, शशि शेखर, अमित कुमार, रतन महतो, लालमोहन महतो, अनुज डे, बिनोद कुमार, धीरेन मास्टर, बीरेंद्र कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
230 total views, 1 views today