विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। अपने विधानसभा क्षेत्र का चहूंमुखी विकास करना उनका उद्देश्य रहा है। इसी को ध्यान में रखकर वे काम कर रहे हैं। वे विकास की नई गाथा लिखेंगे।
समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाएंगे।
उक्त बातें गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने 14 जनवरी को विशेष मुलाकात में कहा। उन्होंने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में जो कार्य नहीं हुए थे। जिन्हें यहां के रहिवासी अपने ख्यालों में ही सोचते थे। उन्होंने वैसे वैसे काम को पूरा करने का काम किया है। विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पुल पुलिया एवं सैकड़ों गांव में सड़क निर्माण करवाने का काम किया।
विधायक डॉ महतो ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में रहिवासी पीने के लिए पानी का इस्तेमाल चुआ और डाढ़ी से करते थे। आज उन इलाकों में जल मीनार का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि रहिवासियों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले।
उन्होंने कहा कि तेनु डैम का पानी यहां से दूसरे शहरों में जाता था। आज वही पानी गोमियां विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में मिलेगी। गोमियां स्थित नेहरू हाई स्कूल ग्राउंड में आने वाले समय में स्टेडियम निर्माण करवाने की बात कही।
उन्होंने बताया कि चेलियाटांड से कर्माटांड़ भाया बासौबाद एवं महुआटांड़ से बारीडारी हरतगढा तक सड़क निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत की जायेगी। आगे बताया कि चतरो चट्टी एवं विष्णुगढ़ के बीच पुल निर्माण का शिलान्यास हो चुका है।
इसके बन जाने से वहां के रहिवासी आसानी से विष्णुगढ़ आ जा सकेंगे। विधायक के अनुसार उनका लक्ष्य गोमियां विधानसभा के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुंचाना है।
337 total views, 1 views today