सभी के सहयोग से संगठन को मजबूत करूंगा-विधायक

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) की क्षेत्रीय बैठक 24 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप के ढोरी पांच नंबर स्थित राकोमसं प्रधान कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता राकोमसं ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय और संचालन शिवनंदन चौहान ने किया।

इस अवसर पर इंटक नेता सह विधायक (MLA) कुमार जयमंगल सिंह ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया। साथ हीं उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में लगातार मजदूर वर्ग शोषण के शिकार हो रहे हैं। पूंजीपतियों के इशारे पर श्रम कानूनों में बदलाव कर श्रमिक विरोधी कानून बनाए जा रहे हैं। कोयला मजदूरों का अस्तित्व संकट में है।

निजीकरण को बढ़ावा देकर केंद्र सरकार कोयला मजदूर हितों के साथ कुठाराघात कर रही है। उद्योगों के बंद होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पब्लिक सेक्टर को तबाह किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि राकोमसं की बगिया को सजाए रखूंगा।

पिता की जगह तो कभी नहीं ले सकता, पर यह तो जरूर है कि उनके पद चिह्नों पर चलते हुए व संघ के वरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में कनीय पदाधिकारियों व सदस्यों का साथ लेकर संगठन को सशक्त बनाऊंगा।

मौके पर हरेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, अंजनी त्रिपाठी, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, नारायण महतो, प्रदीप सिंह, मनोज ठाकुर, मुरारी सिंह, मो कलीम उद्दीन, उत्तम सिंह, मानिक दिगार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, निमाई चंद्र मंडल सहित ढोरी क्षेत्र के सभी परियोजनाओं के मजदूर नेता उपस्थित थे।

विधायक ने किया श्राद्ध कार्यक्रम के लिए शेड और चबूतरा का शिलान्यास

एक अन्य जानकारी के अनुसार करगली वाटर फिल्टर प्लांट के समीप श्राद्ध कार्यक्रम के के लिए 7 लाख की लागत से बननेवाले विधायक मद योजना के तहत चबूतरा, स्नानघर व शेड का शिलान्यास विधायक कुमार जयमंगल ने 24 दिसंबर को नारियल फोड़कर किया।

यहां विधिवत पूजा अर्चना नंद कुमार पांडेय ने किया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक सिंह ने कहा कि श्राद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले कार्यक्रम के लिए यहां एक चबूतरे एवं शेड की कमी थी।

स्थानीय रहिवासियों की मांग पर यहां एक सुसज्जित चबुतरा, स्नानघर व शेड का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि बरसात के दिनों में कार्यक्रम करने में लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। बहुत जल्द यहां चबुतरा व शेड का निर्माण के अलावा सीढी, रेलिंग, मार्बल से सुसज्जित फर्श एवं पानी की व्यवस्था होगी।

मौके पर नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, श्रमिक नेता हरेंद्र सिंह एवं आर उनेश, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह सहित बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह, भूषण सिंह, पुनीत महतो, आकाश सिंह, पिंटू सिंह, चीकू भूषण तिवारी, मनोज सिंह, अमर ठाकुर, शैलेश साहा, छोटे सिंह, राजेश ठाकुर, सोनू सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

एक अन्य जानकारी के अनुसार विधायक सिंह ने जारंगडीह कोनार नदी तट के समीप स्थित बनासो मंदिर के बगल में विवाह मंडप का विधिवत फिता काटकर उद्घघाटन किया।

यहां मंदिर के पुरोहित कपिलदेव पंडित ने वैदिक मन्त्रोच्चारण कर पूजा संपन्न कराया। इस अवसर पर मंदिर कमिटी सदस्य रामवृक्ष, बेरमो प्रखंड कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष प्रमोद सिंह, राकोमसं नेता सुबोध सिंह पवार, वीरेंद्र सिंह, अजय कुमार सिंह, मो मुस्तफा, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, मुखिया मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, ललित रजक, पम्मी सिंह, संतन सिंह, सुधीर सिंह, सुजीत सिंह, राजू मिश्रा, अवधेश सिंह, सुनील शर्मा, अभिकर्ता मुन्ना सिंह, आनंद घाँसी आदि उपस्थित थे।

 237 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *