राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ मजदूरों की समस्याओं को लेकर गंभीर-अजय
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सीसीएल (CCL) में मेन पावर के दृष्टिकोण से कथारा क्षेत्र में मजदूरों की संख्या सबसे ज्यादा है। मजदूरों का आज भी सबसे विश्वसनीय संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ है।
मजदूर हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कथारा क्षेत्र के अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह (MLA Representative Ajay Kumar Singh) ने क्षेत्र की समस्याओं को बीते दिनों बेरमो विधायक तथा राकोमसं के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) को अवगत कराया।
समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा के बाद बेरमो विधायक सिंह (Bermo MLA Singh) ने भरोसा दिया कि अति शीघ्र क्षेत्रीय समिति के साथ बैठक कर प्रबंधन के साथ समस्याओं के निराकरण के लिए उचित पहल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रबंधन को मजदूरों के मौलिक समस्याओं के निराकरण की जवाबदेही लेनी होगी।
अगर प्रबंधन (Management) इसमें विफल हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। विधायक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मेन पावर बजट में स्वीकृत पद की कटौती लंबे समय से पेंशन मद में काटा गया। यह पैसा मृत श्रमिक या मजदूरों का स्वयं का पैसा था, जिसका भुगतान नहीं होना चिंताजनक है।
यहां कायाकल्प के नाम पर आवासों की मरम्मति में अनियमितता बरते जाने, कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था किए जाने, आउटसोर्सिंग के कार्य में स्थानीय विस्थापितों का समायोजन किये जाने सहित अन्य मांगों पर चर्चा हुई।
जिस पर विधायक ने आवश्यक मांगों को जल्द सकारात्मक पहल कर पूरा कराने का भरोसा दिया। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को जागरूक होकर मजदूरों के हर सुख दुःख में बढ़ चढ़ के हिस्सेदारी और जवाबदेही को निभाने के लिए कार्य करने की बात कही। साथ ही संगठन की मजबूती के लिए क्षेत्रीय तथा परियोजना स्तर पर मजदूर समस्याओं पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित करने का सुझाव दिए।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से वेदव्यास चौबे, आशीष चक्रवर्ती, दयाल यादव, सीएस प्रसाद, अमनदीप सिंह, मोहम्मद शमीम, राकेश कुमार, मोहम्मद नसीम, संतोष सिन्हा, देवाशीष आस, युवा कांग्रेस के विजय यादव, राजेंद्र वर्मा, दीपक कुमार सहित अन्य शामिल थे।
476 total views, 1 views today