सीसीटीवी कैमरे से होगी फुसरो शहर की निगरानी-उपायुक्त
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला प्रशासन द्वारा फुसरो शहर के सभी चौक-चौराहों और प्रमुख पथों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का बेरमो थाना स्थित पुलिस केंद्र में स्थापित कंट्रोल रूम का बोकारो डीसी कुलदीप चौघरी, एसपी चंदन झा, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने 22 अक्टूबर को विधिवत उद्घाटन किया।
क्षेत्र में होनेवाले अपराधो पर लगाम लगाने और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से शहर के चिह्नित 11 स्थानों पर कुल 27 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इसमें चौक-चौराहों पर पैन टिल्ट और बुलेट कैमरा लगाया गया है, जो रिमोट डायरेक्शन और जूम कंट्रोल वाला क्लोज सर्किट कैमरा हैं।
वहीं, अन्य स्थानों पर हाई रेजुलेशन कैमरे लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की जद में अब फुसरो शहर के फुसरो, चन्द्रपुरा, जैनामोड़, गोमियां, डुमरी रोड सहित अन्य प्रमुख हिस्से होंगे।
उद्घाटन मौके पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा से अपराध रोकने मे मदद मिलेगी। उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे पूरे शहर तथा शहर को जोड़ने वाली सभी प्रमुख पथों की निगरानी की जाएगी। कहा गया कि जनता के सहयोग से बेरमो को अपराध मुक्त किया जाएगा। संचालन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश चन्द्र झा ने किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री, अनुमण्डलाधिकारी (एसडीएम) अनंत कुमार, बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह व बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, बेरमो के अंचल अधिकारी (सीओ) मनोज कुमार, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, फुसरो नगर परिषद चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, आदि।
छेदी नोनिया, वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय, श्रमिक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, आर उनेश, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, बेरमो प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह के अलावा जगन्नाथ राम, मोहम्मद कलाम, बबलू भगत, प्रमोद सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, आदि।
केदार सिंह, पूर्व मुखिया ललन सिंह, अर्चना सिंह, भरत वर्मा, अनीता देवी, रिया देवी, सुबोध सिंह पवार, श्यामल सरकार, वीरेंद्र कुमार सिंह, कैलाश ठाकुर, संत सिंह, महारुद्र नारायण सिंह, ललन रवानी, गणेश मल्लाह, श्रीकांत मिश्रा, अभय विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
196 total views, 1 views today