ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट स्थित आईटीआई (ITI) भवन में चल रहे दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र के तहत विनायक फंडामेंटल रिसर्च एंड एजुकेशन सोसाइटी के बैनर तले प्रशिक्षण ले रहे प्रक्षिक्षणार्थी छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर 20 नवंबर को गोमियां विधायक का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने बताया कि केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास योजना, स्किल डेवलपमेंट के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्राओं को प्रशिक्षण देकर शत प्रतिशत रोजगार से जोड़ने का यह सकारात्मक पहल है।
सोसायटी के अध्यक्ष तपेश चौधरी एवं गीतिका त्रिवेदी के द्वारा विधायक को बुके एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। छात्राओं के द्वारा अतिथि गान प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। समारोह में विधायक ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
ज्ञात हो कि बोकारो जिला के हद में तेनुघाट एवं कसमार में वर्षों से आईटीआई भवन बनकर तैयार होने के बाद भी शिक्षण कार्य प्रारंभ नही हो सका था।
भवन देख रेख के अभाव में जर्जर अवस्था में होते जा रहा था। काफी जद्दोजहद के बाद इस भवन में कौशल विकास योजना के तहत छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया गया कि जल्द ही इस भवन में आईटीआई का प्रशिक्षण भी प्रारंभ करने की दिशा में पहल किया जा रहा है।
आने वाले विगत कुछ माह में आईटीआई का प्रशिक्षण प्रारंभ हो जाएगा। विधायक ने कहा कि चुनावी अभियान के दौरान उन्होंने तेनुघाट में आईटीआई भवन को चालू कराने का आश्वासन सहित तेनुघाट को पर्यटक क्षेत्र में विकसित तथा बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने का आश्वासन दिया था। बहुत जल्द इन तमाम विषयों को पूरा करने का उनका भरपूर प्रयास होगा।
विनायक फंडामेंटल रिसर्च एंड एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष दीपिका त्रिवेदी एवं तपेश चौधरी ने बताया कि बीते 18 अगस्त से कौशल विकास योजना के तहत 3 माह का प्रशिक्षण कोर्स प्रारंभ किया गया है, जिसमें 630 छात्रा नामांकीत है। इसमें सिलाई मशीन, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स सहित अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के बाद पास आउट बच्चों को शत-प्रतिशत रोजगार से जोड़ने का प्रयास रहेगा। समाजसेवी ओमप्रकाश सहगल ने भी संबोधन किया। इस मौके पर पूर्व मुखिया गुड़िया देवी, अशोक यादव, संस्था के स्टेट हेड सौर्य वैभव, सुमित दत्ता, स्वीटी कुमारी, दीपेंद्र दास सहित संस्था के तमाम कर्मचारी एवं छात्र मौजूद थे।
312 total views, 1 views today