प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को झारखंड विधानसभा में वर्ष 2022 के लिए उत्कृष्ट विधायक चुने जाने की खुशी में 12 दिसंबर को घाघरा साइंस कॉलेज के इंटर और डिग्री के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट विधायक सम्मान समारोह का आयोजन किया।छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बुके दे कर विधायक सिंह को सम्मानित किया।
इस दौरान विधायक सिंह ने कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसी बड़े मंच की तुलना में आपके बीच होने, आपसे मुखातिब होने में मुझे सबसे ज्यादा खुशी होती है। उन्होंने कहा कि कॉलेज ऐसा मंच होता है जहाँ भावी पीढियां गढ़ती हैं।
इसी वजह से हमने उत्कृष्ट विधायक सम्मान स्वरूप मिली राशि से बगोदर और सरिया कॉलेज के लाइब्रेरी के किताबों को खरीदने की घोषणा की है।अगले माह मैँ आपके बीच किताबें लेकर आऊंगा।
मौके पर उन्होंने अपने प्रिय और मशहूर कवि सफदर हाशमी रचित कविता “किताबें करती हैं बातें बीते जमाने की दुनिया की इंसानों की आज की कल की एक एक पल की, खुशियों की,गमों की—- भी सुनाई।मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे।
201 total views, 1 views today