रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कसमार प्रखंड के हद में विभिन्न पंचायत सचिवालयों का 7 जुलाई को दौरा किया।
जानकारी के अनुसार विधायक प्रखंड के हद में गोरियाकुदर, खैराचातार, बगदा तथा गर्री पंचायत सचिवालय में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का जायजा लेते हुए पंचायत भवन में जाकर जायजा लिए।
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि यह योजना तभी सार्थक होगा जब आमजन का सही समय पर फार्म जमा हो पायेगा। उन्होंने कहा कि कई दिनों से पंचायत का चक्कर लगा कर आवेदन लेकर घूम जा रही है। कारण इंटनेट के चलते।
डॉ महतो ने पंचायत के मुखिया को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि फॉर्म एक जगह जमा कर के लेकर ऑनलाइन करवाया जाय, ताकि जो भीड़ है वह कम हो जाएगा और काम आसानी से हो पायेगा। मौके पर मुखिया गीता देवी, बिजय कुमार जयसवाल, मंजु देवी, धनलाल कपरदार के अलावा संबंधित पंचायत के सभी आँगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे।
233 total views, 1 views today