नियमानुसार विस्थापितों और मजदूरों की समस्या का होगा समाधान – जीएम
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बीएंडके एरिया (B&K Area) के विकास को लेकर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने 3 अगस्त को क्षेत्र के जीएम एम के राव के साथ परिचयात्मक बैठक बोकारो जिला के हद में करगली रेस्ट हाउस में की। बैठक में क्षेत्र के मज़दूर एवं विस्थापित समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया और समाधान पर चर्चा की गयी।
बैठक में बेरमो विधायक सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए की गई प्लानिंग की जानकारियां ली। साथ हीं सहयोग का भरोसा भी दिया। बैठक में कोयला उत्पादन, डिस्पैच, रोड सेल के साथ साथ आगे की प्लानिंग पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर विधायक (MLA) ने कहा कि एरिया की उन्नति हो, इसपर उनका पूरा सहयोग रहेगा। जीएम राव ने सभी समस्या को बारी-बारी से सुनने के बाद कहा कि कोल इंडिया के नियम के अनुसार मजदूरों और विस्थापितों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
मौके पर एसओपी राजीव कुमार, पीओ राजीव कुमार सिंह, क्षेत्रीय सेफ्टी ऑफिसर एस के झा, यूनियन प्रतिनिधि गिरजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, वीरेंद्र सिंह, श्यामल कुमार सरकार, हरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, विकास सिंह, प्रताप सिंह, अशोक अग्रवाल, शरण सिंह राणा, अरुण सिंह आदि उपस्थित थे।
223 total views, 1 views today