स्टेडियम निर्माण में प्रशासन करेगा पूर्ण सहयोग-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले (Bokaro district) में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Cricket stediyam) निर्माण को लेकर 27 फरवरी को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के सदस्य, स्थानीय विधायक सह विपक्ष के मुख्य सचेतक विरंची नारायण आदि ने उपायुक्त राजेश सिंह से मुलाकात किया। सदस्यों ने स्टेडियम निर्माण को लेकर तकनीकी पहलुओं को सुलझाने और निर्माण कार्य को शुरू करने की बात उपायुक्त से की। जिस पर उपायुक्त सिंह ने कहा कि स्टेडियम निर्माण प्रशासन की प्राथमिकता सूची में शामिल है। जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग स्टेडियम निर्माण में होगा। इस बाबत संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा -निर्देश दिया गया है।
मौके पर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नफीस अख्तर, अजय नाथ शहदेव (वाइस प्रेसिडेंट), संजय सहाय (सेक्रेटरी ), राजीव बदान (जॉइंट सेक्रेटरी), राजेश वर्मा (पूर्व सचिव), देवाशीष चक्रवर्ती उर्फ पिंटू दा (पूर्व सचिव जेएससीए), पी एन सिंह (पूर्व असिस्टेंट सेक्रेटरी) आदि उपस्थित थे।
410 total views, 1 views today