रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। मानवता का परिचय देते हुए गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने दुर्घटनाग्रस्त जेबीकेएसएस नेता की जान बचाई। विधायक ने एंबुलेंस से जेबीकेएसएस नेता को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बगियारी के समीप करमा पुरनाडीह रहिवासी जेबीकेएसएस कार्यकर्ता मंजय कुमार महतो सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया जिसे विधायक ने समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचायी।
मालूम हो कि गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो क्षेत्र के कार्यक्रम के बाद भ्रमण कर बीते 7 जुलाई की रात 7:30 बजे पेटरवार जाने के क्रम में बगियारी में बाईक से असुध अवस्था में जेबीकेएसएस कार्यकर्ता मंजय कुमार महतो को देखा।
उन्होंने मौके पर एंबुलेंस से अपने सहयोगियों के साथ कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजवाए। साथ हीं वे खुद देखने पहुंचे। डॉक्टर को समुचित इलाज करने के आदेश दिए, ताकि इलाज में डॉक्टर के तरफ से कोताही नहीं हो।
ईधऱ डॉक्टर महतो का सेवा भावना को देखते हुए रहिवासियों ने सराहनीय कदम बताया। कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र में जाति और पार्टी को नहीं देखते है। विधायक सेवा की भावना से काम करते है। ऐसे ही सुख दुख के साथी क़ि जरुरत विधानसभा क्षेत्र की जरुरत था, जो आज साबित कर दिखाया।
205 total views, 2 views today