डीएमएफटी मद से अस्पताल मरम्मति कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में 18 सितंबर को डीएमएफटी मद से अस्पताल मरम्मति कार्य का विधायक व जिप सदस्य ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।
शिलान्यास के अवसर पर विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। अन्य कार्यों के साथ यहां के रहिवासियों को उनकी बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि गोमियां प्रखंड के अधिकतर पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में है। ग्रामीणों को सुगम स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध हो, इसके लिए उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य से संबंधित आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे और जीवन रक्षक दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों को लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरम्मति कार्य पूरी गुणवत्तापूर्ण हो, इसका ख्याल रखना होगा।
डॉ महतो ने कहा कि भारत सरकार द्वारा गोमियां विधानसभा क्षेत्र में 5 सौ करोड़ से अधिक की राशि की विभिन्न योजना चलायी जा रही है। क्षेत्र में पुल, पुलिया, सड़क का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मॉडल अस्पताल बनने से ग्रामीण रहिवासियों को इसका लाभ मिलेगा। कहा कि कई बीमारियों का इलाज इस अस्पताल में होगा। कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है। इसे भी पूरा करना होगा।
मुखिया सपना कुमारी ने कहा कि अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध होने पर स्थानीय रहिवासियों को इसका लाभ होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को इलाज के लिए अबतक बाहर जाना पड़ता है, लेकिन गोमियां में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने पर उन्हें काफी सहूलियत होगी।
मौके पर उपरोक्त के अलावा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, जिला अभियंता हरि दास, उप प्रमुख अनिल कुमार महतो, मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, मोहन साव, आदि।
विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, प्रभु स्वर्णकार, संदीप स्वर्णकार, रविशन टुडू, बंटी पासवान, महेंद्र पासवान, रविंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, शिवचरण महतो, लक्ष्मीनारायण मजूमदार, हीरालाल रवानी, धर्मेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, मनोज सोरेन आदि उपस्थित थे।
93 total views, 1 views today