प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो विधायक बिरंची नारायण के जिला प्रतिनिधि सह भाजपा बोकारो जिला (BJP Bokaro District) महामंत्री संजय त्यागी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष बिजली के समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में विधायक (MLA) प्रतिनिधि संजय त्यागी ने 13 अप्रैल को एक भेंट में कहा कि विगत 10 दिनों से बिजली की स्थिति काफी दयनीय हो गई हैं। जनता को लगातार 5 घण्टे भी बिजली नसीब नही हो रही है। उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता को सौंपे गये ज्ञापन में बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिये सुझाव दिया गया।
बिजली की कटौती के लिये फीडर स्तर पर जनता के हित में रोस्टर तैयार की जाय। ताकि कम से कम 15 घण्टे बिजली उपलब्ध हो सके। साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों के कृषि फीडर को अबिलम्ब चालू कराया जाय। इसके अलावा जर्जर हालत में बिजली के खंभे व तार को बदला जाय। तभी बिजली व्यवस्था में सुधार संभव है।
260 total views, 1 views today