विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां विधानसभा (Gomian Assembly) के हद मे पानी की समस्या को लेकर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक (Vipin kumar nayak) ने गिरिडीह सांसद से मिलकर ज्ञापन सौंपा। सांसद ने विधायक प्रतिनिधि को आश्वासन देते हुए कहा नहीं होगी पानी की कमी।
गोमियां विधानसभा क्षेत्र में गोमियां और पलिहारी गुरुडीह आदि पंचायतों में पानी की व्याप्त समस्या को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने गिरिडीह लोकसभा सांसद से मिलकर क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत कराया। लगभग 400 रहिवासयो का हस्ताक्षर युक्त पत्र भी उन्होंने सांसद को सौंपा। सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि पानी को नियमित करने का कार्य करें। उन्होंने विभागीय अधिकारी को प्रति दिन 1 घंटे पानी देने की बात कही। साथ हीं कहा कि क्षेत्र में जो भी पानी की बकाया बिल बाकी है, उसे जनता स्वयं देगी। अगर पानी को नियमित कर दिया जाए तो पानी की समस्या नहीं रहेगी। पानी टंकी बनने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों है। सांसद ने आश्वासन देते हुए कहा कि पानी की कमी क्षेत्र की रहिवासीयों को नहीं होगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, किशोर बर्मन, संदीप स्वर्णकार रविसन टुडु आदि मौजूद थे।
316 total views, 1 views today