धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में बरायं इस्लामपुर क़ब्रिस्तान मोहल्ला में 27 मार्च को बगोदर विधायक प्रतिनिधि शेख तैयब के द्वारा ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन फीता काटकर किया गया।
जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से इस्लामपुर के क़ब्रिस्तान मोहल्ला में ट्रांसफार्मर (Transformer) खराब था। इसकी जानकारी जैसे ही विधायक प्रतिनिधि शेख तैयब को मिली उन्होंने बिजली विभाग (Electricity department) के आला अधिकारियों से बात करके 24 घंटे के अन्दर 100 केबीए का दूसरा ट्रांसफार्मर लगवा दिया।
इस अवसर पर विधायक (MLA) प्रतिनिधि ने कहा कि मुझे किसी भी समस्या की जानकारी सही समय पर मिलनी चाहिए। मेरी ओर से त्वरित समाधान करने में मेरी कोई कमी नहीं रहेगी।
मैं हर समय सुख दुःख में आपके साथ रहूँगा। उपस्थित रहिवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया। जिसमें प्रमुख रूप से बेलाल अंसारी, कलाम अंसारी, डॉ जाकिर, अलताब अंसारी समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
254 total views, 1 views today