विजय कुमार साव/ गोमियां।(बोकारो)। गोमिया प्रखंड (Gomian block) के हद में स्थानीय पंचायत में 11 जनवरी को विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक (Vipin kumar nayak) ने गरीबों के बीच सुखा अनाज का वितरण किया। मौके पर कई गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
अनाज वितरण के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नायक ने कहा कि कोविड-19 का प्रभाव अभी तक खत्म नहीं हुआ है। रहिवासी आज भी इसके कारण प्रभावित हैं। अभाव के कारण गरीब अनाज को मोहताज हैं। वैसे में 38 गरीब परिवार के बीच 8-8 किलोग्राम चावल का वितरण गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो के मद से भीमसेन जन वितरण प्रणाली के माध्यम से विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक की निगरानी में वितरित किया गया।
नायक ने कहा कि जहां भी उनकी जरूरत पड़ेगी, हमेशा सहायता के लिए तैयार खड़े रहेंगे और जरूरतमंदों की हमेशा सेवा करते रहेंगे। मौके पर समाजसेवक किशोर बर्मन, शैलेश रवानी, जानकी यादव, अशोक पासवान आदि उपस्थित थे।
489 total views, 1 views today