विधायक ने की विधानसभा क्षेत्र के कई तालाब के गहरीकरण की अनुशंसा

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। माण्डू विद्यायक सह भाजपा (BJP) प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने 27 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र के कई तालाब के गहरीकरण की अनुशंसा की।

जानकारी के अनुसार विधायक (MLA) ने कार्यपालक अभियंता लघु सिचाई प्रमंडल रामगढ़ को प्रेषित पत्र मे प्रमुख रूप से विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बेड़ा हरियारा पंचायत के ग्राम रमुआँ स्थित विष्णुगढ़ बड़कीबाँध के गहरीकरण एवं नहर के जीर्णोद्धार की अनुशंसा की है।

बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों पहले इस तालाब में गन्दगी से मछलियाँ मर रही थी। तालाब में मिट्टी भर जाने से पानी का संग्रह कम हो गया था। इस बात को विधायक पटेल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इसकी अनुशंसा की एवं अभियंता को त्वरित करवाई करते हुए प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिए।

बताया जाता है कि तालाब निरीक्षण एवं इस्टीमेट को लेकर लघु सिंचाई अभियंता रितेश रंजन ने आकर पूरे तालाब का निरीक्षण किया एवं तालाब से निकली नहर का निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द इस्टीमेट बनाने की बात कही।

उन्होंने बताया कि गहरीकरण एवं टूटे नहर के बन जाने से हजारों एकड़ जमीन को पटवन की सुविधा मिलेगी। जिससे किसान खेती बाड़ी कर सकेंगे। साथ ही तालाब में मछली उत्पादन एवं अगल बगल में भू-जल स्तर बढ़ने से पानी की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलेगी। मौके पर खोसलाल राम,गोविंद कसेरा, जीवन सोनी, विनय कुमार दास, शंकर कसेरा, संदीप कसेरा, जानकी कसेरा आदि उपस्थित थे।

 163 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *