विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। विधानसभा सत्र में गोमियां विधायक ने पानी के लिए सरकार के सामने आवाज उठाई है। विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को कहा कि जल संकट के कारण केवल गोमियां क्षेत्र के बीस हजार की आबादी प्रभावित है।
ज्ञात हो कि, बोकारो जिला के हद में गोमियां एवं पलिहारी पंचायत के रहिवासी सुबह उठते ही पानी की समस्या से दो-चार होते रहे हैं। वे सुबह से लेकर शाम तक पानी के लिए हीं दौड़ लगाते हैं। जिससे क्षेत्र का विकास बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। रहिवासियों की समस्या को देखते हुए विधान सभा सत्र में 4 मार्च को गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने आवाज उठायी।
विधान सभा सत्र में विधायक डॉ महतो ने कहा कि इन दो पंचायतो में पानी की कमी का मुख्य कारण जलापूर्ति योजना के इंटक वेल की गहराई कम होना है। उन्होंने कहा कि पुरानी जलापूर्ति योजना भी जर्जर हो चुकी है। करीब बीस हजार की आबादी पीने के स्वच्छ पानी के लिए प्रभावित हैं।
उन्होंने उपरोक्त दो पंचायतों के रहिवासीयों को पानी पूर्ति के लिए नये इंटक वेल एवं डब्ल्यूटीएम नई पाइप लाइन बिछाने की मांग की, ताकि पानी की समस्या से जूझ रहे रहिवासियों को राहत मिल सके।
349 total views, 1 views today