विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद मे गोमियां रेंज ऑफिस गेट के समीप वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ विधायक डॉ लंबोदर महतो (MLA Dr Lambodar Mahto) ने 4 जनवरी को धरना दिया। उन्होंने हाथियों के उत्पात से पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की बात कही।
रेंज ऑफिस (Range Office) के सामने धरना कार्यक्रम में 4 जनवरी को आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि बबलू तिवारी, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक उपस्थित थे। संचालन अनिल कुमार ने किया।
धरना कार्यक्रम में उपस्थित गोमियां विधायक ने कहा कि सरकार और सरकारी पदाधिकारी पूरी तरह से लापरवाह हो चुके है। गोमियां में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सहित किसी भी कार्यक्रम में वन विभाग के पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री (Chief Minister) से भी किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने भी कार्यवाही नहीं की।
उन्होंने कहा कि गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जंगली हाथियों के उत्पात के कारण रहिवासियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। रहिवासी अपने ही घरों में बंद होकर रहने को विवश है। जंगली हाथियों ने प्रखंड के कई क्षेत्रों में उत्पात मचा रखा है। फसलों को रौंद डाला है। जंगली हाथियों के कारण कई महिला पुरुषों की मौत भी हो चुकी है।
इतना सब होने के बाद भी वन विभाग के पदाधिकारी चीर निद्रा में है। उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण वन विभाग के द्वारा जंगली हाथियों को भगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को दी जाएगी। साथ ही प्रभावितों को मुआवजा देने की माँग की जाएगी।
धन्यवाद ज्ञापन विनोद विश्वकर्मा ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, इन्द्रनाथ महतो, प्रभु स्वर्णकार, रविंद्र साहू, किशोर स्वर्णकार, किशोर नायक, महेंद्र पासवान, अनिल कसेरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
186 total views, 1 views today