विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 22 जून को अपने विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व् स्कूल में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी, शिक्षक सहित विधायक समर्थक कई गणमान्य मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्लस टू हाई स्कूल गोमियां में विधायक डॉ लंबोदर महतो ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी बलराम मुखी एवं विद्यालय के शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए आमजनों को वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए। कहा कि इस वर्ष की भीषण गर्मी से यहां के रहिवासियों को सीख लेने की जरूरत है।
विधायक ने कहा कि प्राकृति से खिलवाड़ करना हमारे लिए हानिकारक है। जिस तरह चोरी छुपे जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। इसका असर प्राकृति पर पड़ रहा है। आमजन ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहे हैं। इसलिए वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। मौके पर दर्जनों विधायक समर्थक उपस्थित थे।
202 total views, 1 views today