बेरमो में यह होगा तमाम सुविधायुक्त पहला इंडोर स्टेडियम-कुमार जयमंगल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) ने 21 सितंबर को बोकारो जिला के हद में राम रतन उच्च विद्यालय के खाली पड़े भूमि में इंडोर स्टेडियम निर्माण का भूमि पूजन। मौके पर बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
इंडोर स्टेडियम भूमि पूजन के अवसर पर विधायक जयमंगल ने कहा कि बेरमो में यह इंडोर स्टेडियम तमाम सुविधायुक्त होगा। साथ हीं यह बेरमो का पहला इंडोर स्टेडियम का गौरव प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि 3.73 करोड़ की लागत से बननेवाले उक्त स्टेडियम में तमाम तरह के इंडोर खेल प्रतिस्पर्धा की सुविधा होगी।
जिसमें बास्केटबॉल, मनोरंजन कक्ष, टेबल टेनिस मैदान व् कक्ष, जिम की सुविधा, कैरम कक्ष, कबड्डी मैदान, पुरुष व् महिलाओं के लिए आठ-आठ शौचालय, स्नान घर सहित दिवा रात्रि खेल के लिए फ्लड लाइट की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि यह स्टेडियम बनने की कार्यावधि एक साल है, परन्तु वे इसे जल्द बनवाने का प्रयास कर रहे है।
उन्होंने कहा कि उक्त भूमि को झामुमो युवा नेता के दादा ने राम रतन उच्च विद्यालय को दान दिया था, इसलिए वे भोलू खान के आभारी है। राम रतन उच्च विद्यालय के सौंदर्यीकरण के बाद उद्घाटन के सवाल पर विधायक ने कहा कि वहां फ्लोरिंग कार्य तथा मंच बनने के बाद उसका उद्घाटन होगा।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि दुर्गा पुजा से पूर्व उद्घाटन कर दिया जायेगा। राम विलास उच्च विद्यालय के समीप के सड़क मार्ग को रेलवे द्वारा बंद कर दिए जाने के सवाल पर विधायक ने कहा कि रेलवे विस्तार के कारण उसे बंद कर दिया गया है।
रेलवे द्वारा फ्लोटिंग कार्य पूर्ण होने के बाद सीसीएल भूमि मार्ग से सड़क निर्माण कर उसे चालू कर दिया जायेगा। उन्होंने राम विलास उच्च विद्यालय में पूर्व में हो रहे व्यवसायिक शिक्षा यथा माइनिंग, सर्वे आदि को पुनः चालू करने की संभावना को लेकर बताया कि बीडीए कॉलेज पिछरी में इसकी सहमति मिल गयी है। अब बीडीए कॉलेज में हीं इसकी पढ़ाई होगी। इसके लिए जल्द हीं नामांकन शुरु कर दिया जायेगा।
मौके पर बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, झामुमो नेता भोलू खान, गणेश मल्लाह, ललन रवानी, अशोक अग्रवाल, शिवनंदन चौहान, रौशन सिंह, संतन सिंह, रामेश्वर सिंह, हरेंद्र सिंह, नरेश गुप्ता, दीपक महतो, मुरारी सिंह, संतोष सिंह, रंजीत महतो, मधुकर साव, दिलीप सिंह, चंदन तिवारी, राजू सिंह, सुरेश सिंह प्रिंस राज, खुशबू सिंह उर्फ पम्मी सिंह, सुषमा कुमारी, गीता देवी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
115 total views, 1 views today