एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक को सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था सुधार की कोई चिंता नहीं है। इसका खामियाजा मरीजों को उठाना पर रहा है। उक्त बातें 4 सितंबर को भाजपा नेता राम किंकर पांडेय ने कही।
भाजपा नेता पांडेय ढोरी सेंट्रल हॉस्पिटल में विधायक द्वारा दिए गए डायलिसिस मशीन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हमने पहले ही कहा था कि यदि बेरमो विधायक को जनता की चिंता होती तो वे राज्य सरकार के अस्पताल में व्यवस्था को ठीक कर सकते थे।
लेकिन, राज्य सरकार के अस्पताल की दुर्दशा पर उनका कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि सीधी बात है कि सीसीएल से व्यक्तिगत स्वार्थ साधने के लिए दान का दिखावा किया गया है। इस अवसर पर पांडेय के साथ ओबीसी मोर्चा फुसरो मंडल अध्यक्ष श्रीकांत यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।
120 total views, 1 views today