प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। चुनाभट्टी (Chunabhatti) की जर्जर इमारतों में रहने को मजबूर स्वादेशी मील के कामगारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरीत कराने के मुद्दे पर शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर (Mangesh Kudalkar) ने मुंबई की महापौर किशोरी ताई पेडणेकर से मुलाकात की। इस मुलाकात में चर्चाओं के बाद विधायक ने महापौर को आवेदन सौंपा। ताकि समय रहते कामगारों को जर्जर इमारत से हटा कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सके। इस मौके पर उनके साथ नगरसेविका सान्वी विजय तांडेल और रहिवासी मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार मानसून के खतरे को भांपते हुए शिवसेना के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुडालकर ने चुनाभट्टी के टाटा नगर स्थित स्वदेशी मील की जर्जर इमारतों में रहने को मजबूर कामगारों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरीत कराने की कोशिश में लगे हैं। ताकि अनहोनी को टाला जा सके।
इस मुद्दे पर विधायक मंगेश कुडालकर ने मुंबई की महापौर किशोरी ताई पेडणेकर (Kishori Tai Pednekar) से मुलाकात कर आवेदन दिया। महापौर ने विधायक को अश्वासन दिया है कि इस काम को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर विधायक के साथ स्थानीय वार्ड क्रमांक 171 की नगरसेविका सान्वी विजय तांडेल और उक्त जर्जर इमारत के रहिवासी मौजूद थे।
668 total views, 1 views today