माह के अंत तक कोलियरी का उत्पादन शुरू करने के लिए सीएमडी ने दिया आश्वासन
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पर्यावरण स्वीकृति एवं सीटीओ के अभाव में बीते एक जनवरी 2022 से बंद पड़े कथारा कोलियरी सहित कोयला के अभाव में कथारा वाशरी के उत्पादन को चालू करने आदि क्षेत्र के अन्य समस्याओं को लेकर बीते 14 अक्टूबर को रांची स्थित मुख्यालय में सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से मुलाकात की।
विधायक ने भमसं नेता राजकुमार मंडल द्वारा आउटसोर्सिंग में कामगारों के दोहन और संबंधित कंपनी द्वारा नियम को ताक पर रखकर कार्य कराने पर ध्यान देने की मांग की।
विधायक डॉ महतो ने सीएमडी से भेंट कहा कि लगभग 10 महीनों से कथारा कोलियरी का पर्यावरण स्वीकृति एवं सीटीओ नहीं मिलने के कारण पूरा कार्य ठप्प है। वही पर्याप्त कोयला नहीं मिलने के कारण कथारा वाशरी का उत्पादन एवं संप्रेषण कार्य भी लगभग 4 माह से बंद है। ऐसे में दोनों परियोजनाओं के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।
विधायक डॉ महतो (MLA Dr Mahto) ने सभी तकनीकी समस्याओं को तत्काल दूर करते हुए दोनों परियोजनाओं के उत्पादन एवं संप्रेषण को अविलंब शुरु करने की मांग की।
उन्होंने सीएमडी से कहा कि कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कई वर्षों तक सेवा देने वाले निजी सुरक्षाकर्मियों सहित कथारा वाशरी और स्वांग वाशरी के प्लांट क्लीनिंग ठेका मज़दूरों की पुनः बहाली किया जाये, ताकि क्षेत्र के संसाधनों की सुरक्षा और बेरोजगारों को नियोजन मिल सके। उन्होंने रेलवे कॉलोनी कथारा स्थित बंद पड़े सीपीपी प्लांट को जल्द हैंड ओवर लेकर उसे चालू करने की मांग की।
सीएमडी से भेंट में विधायक ने प्रभावित ग्रामीण विस्थापितों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा आदि उनके मौलिक अधिकार देने, आउटसोर्सिंग, ठेकेदारी सहित अन्य कार्यों में विस्थापितों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार से जोड़ने, आदि।
सीसीएल कॉलोनी में रहने वाले मजदूरों सहित विस्थापित ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने, झिरकी, महलीबांध रवानी टोला सहित सीसीएल के कमांड विस्थापित गांव एवं क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने, डीएवी स्वांग में उच्च स्तरीय शिक्षा एवं कॉन्फ्रेंस हॉल की व्यवस्था करने, बांध बस्ती और कॉलोनी में कई महीनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे रहिवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने, आदि।
कथारा वाशरी में रिजेक्ट कोयला सेल हैंड लोडिंग के माध्यम से शुरू कराने, वर्तमान में संचालित स्लरी रोड सेल को भी हैंड लोडिंग के माध्यम से चालू करने, कथारा जीएम ग्राउंड में स्टेडियम का निर्माण करने, सीसीएल द्वारा विकलांगों को स्कूटी देने, स्वांग में प्रस्तावित वृद्धाश्रम चालू कराने आदि मांगों से अवगत कराया।
विधायक द्वारा उठाए गए मामलों को गंभीरता से लेते हुए सीएमडी प्रसाद ने उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए अविलंब संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ता कर सकारात्मक पहल करने की बात कही। सीएमडी प्रसाद ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि अक्टूबर माह के अंत तक कथारा कोलियरी का उत्पादन एवं संप्रेषण शुरू होने की पूरी संभावना है।
कहा कि कथारा कोलियरी के खुलने की वजह से कथारा वाशरी प्लांट को भी पर्याप्त कोयला मिलने लगेगा और उत्पादन कार्य प्रारंभ हो जाएगा। साथ ही कहा कि मजदूरों एवं ग्रामीण विस्थापितों को सीसीएल उनके सारे मौलिक अधिकार मुहैया कराने के लिए काफी गंभीर है। क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर हैं।
मौके पर विधायक के अलावा सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव राजकुमार मंडल एवं गोमियां निवासी समाजसेवी रघुनाथ प्रजापति उपस्थित थे।
237 total views, 1 views today